हंसती खिलखिलाती
ठहाके लगाती हुई औरतें
चुभती हैं तुम्हारी आँखों में
कंकर की तरह...
क्योंकी तुम्हें आदत है
सभ्यता के दायरों
में बंधी दबी सहमी 
संयमित आवाज़ों की....

उनकी उन्मुक्त हँसी
विचलित करती है तुम्हें
तुम घबराकर बंद करने लगते हो
दरवाज़े खिड़कियां..रोकने चलो हो उसे
जो उपजी है
इन्हीं दायरों के दरमियां ।

कितने नादान हो की
जानते भी नहीं
की लांघ कर तुम्हारी सारी
लक्ष्मण रेखाओं को...
ध्वस्त कर तुम्हारे अहं की लंका
कबसे घुल चुका है
वो उल्लास इन हवाओं में।

पहुँच चुकी है 'खनक'
हर उदास कोने में
जगाने फिर एक उम्मीद
उगाने थोड़ी और हंसी।

और हां तुम्हारी आंख का वो पत्थर
अब और चुभ रहा होगा।

-ममता पंडित